
Viral Claim: The widely viral on the social media that Jagan Mohan Reddy reconverted to Hinduism is fake.
Facts Check: False/Fake
Viral News in Social Media Twitter/Facebook/WhatsApp/Other Examples:
सोनिया गांधी की वजह से YS राज शेखर रेड्डी जो जगन मोहन रेड्डी के पिता थे ने धर्म परिवर्तन करके क्रिस्चियन बने थे पर अब आंध्र के नए मुख्यमंत्री और उनके पुत्र जगन मोहन रेड्डी ने घर वापसी कर हरिद्वार में हिन्दू धर्म की दीक्षा ली।
सोनिया गांधी की वजह से #YS_राज_शेखर_रेड्डी जो #जगन_मोहन_रेड्डी के पिता है धर्म परिवर्तन करके क्रिस्चियन बन गये थे।। अब मोदी जी के सहयोग से #जगन_मोहन_रेड्डी ने घर वापसी करके हरीद्वार मे हिन्दू धर्म की दीक्षा लिया.. घर वापसी मुहिम को प्रचंड बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है
सोनिया गांधी की वजह से #YS_राज_शेखर_रेड्डी जो #जगन_मोहन_रेड्डी के पिता है धर्म परिवर्तन करके क्रिस्चियन बन गये थे।।
— 🌹Neetu seth🌹 (@neetuseth7) May 27, 2019
अब मोदी जी के सहयोग से #जगन_मोहन_रेड्डी ने घर वापसी करके हरीद्वार मे हिन्दू धर्म की दीक्षा लिया.. घर वापसी मुहिम को प्रचंड बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है 🙏 pic.twitter.com/7qPnrEc2Xd
सोनिया गांधी के वजह से YS राज शेखर रेड्डी जो जगन मोहन रेड्डी के पिता है धर्म परिवर्तन करके क्रिस्चियन बने थे..!!
अब मोदीजी के वजह से सबरी जगन मोहन रेड्डी ने घर वापसी करके हिन्दू धर्म की दीक्षा हरिद्वार मे के लिया है..!!
घर वापसी मुहिम को प्रचंड बनाने में सभी संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है..!!
अगर देश का राजा धार्मिक हो तो उसकी संगति जनता पर कितना असर होता है उसका सबूत सोनिया गांधी के वजह से YS राजशेखर रेड्डी जो जगनमोहन रेड्डी के पिता है धर्म परिवर्तन कर क्रिस्चियन बने थे!
— कुमार आशीष (@ashishk51000000) May 27, 2019
अब मोदीजी के वजह से जगनमोहन रेड्डी ने घर वापसी कर हिन्दू धर्म की दीक्षा हरिद्वार मे के लिया है! pic.twitter.com/BSFh79EPPR
सोनिया गांधी के वजह से YS राज शेखर रेड्डी जो जगन मोहन रेड्डी के पिता है धर्म परिवर्तन करके क्रिस्चियन बना था
— राजा त्रिपाठी (@RajaTripathigkp) May 26, 2019
अब मोदी जी के वजह से सबरी जगन मोहन रेड्डी ने घर वापसी करके हिन्दू धर्म की दीक्षा ले लिया हरिद्वार मे। जय श्री राम pic.twitter.com/QoAOf0R14C
Facts Check News: The news which is widely viral in the social media of Jagan Mohan Reddy re-converted To Hinduism is not true.
The video is widely shared on whatsapp, twitter and facebook. As can be seen in the video, it is shown as Jagan Mohan converting into Hindu again.
The video was also uploaded by YSRCPofficial YouTube channel on August 10, 2016.
Yuvajana Sramika Raithu Congress Party (YSRCP), came to power in Andhra Pradesh after defeating chandrababu naidu with a massive vote difference. The YSRCP got 22 out of 25 parliamentary seats in Lok sabha polls. Jagan Mohan Reddy is going to be the next CM of Andhra Pradesh.
In a interview on April 2019, with CNN-News18, Jagan Mohan Reddy confirmed said that, “I believe in God and I do read the Bible every day”
#EXCLUSIVE -- I have forgiven the Congress (@INCIndia) in my heart. I have no grievance or vengeance against anybody: @ysjagan tells CNN-News18's @maryashakil #JaganToNews18 | #BattleOf2019 #ElectionsWithNews18 pic.twitter.com/L4RlvpAWkj
— News18 (@CNNnews18) April 5, 2019
Hence the video viral is not true, it is just a Hindu ritual performed by Jagan Mohan Reddy.